boltBREAKING NEWS

फ्यूज जोड़ते समय करंट लगने से संविदाकर्मी की दर्दनामक मौत, मुआवजे के लिए धरने पर बैठे ग्रामीण; समझाने पहुंची पुलिस पर किया पथराव

फ्यूज जोड़ते समय करंट लगने से संविदाकर्मी की दर्दनामक मौत, मुआवजे के लिए धरने पर बैठे ग्रामीण; समझाने पहुंची पुलिस पर किया पथराव

झालावाड़ । जिले के पनवाड़ क्षेत्र के हरीगढ़ जीएसएस पर गुरुवार को काम के दौरान करंट लग जाने से संविदा कर्मी शिवराज भील की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। उन्हें समझाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। वहीं हादसे की सूचना मिलने के पांच घंटे बाद डिस्कॉम के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार हरीगढ़ जीएसएस पर बिजली आपूर्ति को लेकर शिकायत थी। संविदा कर्मी शिवराज भील जीएसएस पर फ्यूज जोड़ने गया था। इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। करंट से वह वहीं लटक कर रह गया।

मौत की सूचना लगते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जयपुर डिस्कॉम की लापरवाही मानते हुए वहीं धरने पर बैठ गए। ग्रामीण अधिकारियों के खिलाफ धरने पर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी
जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों को धरना खत्म करने के लिए कहने लगी। ग्रामीणों ने उस पर पथराव कर दिया। हरिगढ़ सरपंच भवानी शंकर बैरवा ने बताया कि कई अधिकारियों को जीएसएस पर हो रही गड़बड़ी के बारे में पहले भी बता चुके हैं लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। इसी का नतीजा है कि एक संविदा बिजलीकर्मी शिवराज की चिपक कर मौत हो गई है। वही आक्रोशित ग्रामीण आर्थिक सहायता की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए जिन्हें पुलिस ने समझाया।